Phone se Calling kaise karte hai

फोन से कॉलिंग करना एक बहुत ही आसान काम है जिसे एक छोटे से छोटा बच्चा या फिर बूढ़े से बूढ़ा आदमी भी आसानी से कर सकता है। स्मार्टफोन से कॉलिंग एक अनपढ़ आदमी भी बड़े आराम से कर सकता है।
आप एक स्मार्टफोन से कई तरीके से फोन कर सकते हैं और यह तरीके निम्न प्रकार से हैं।

Phone के Dialer App का Use करके

हर किसी फोन के Home screen पर “Phone / Dialer App” होता है जब आप इस पर Click करके इसको Open करोगे तो आपको Number Pad दिखेगा, यहां पर आप अपना Number Add करके Green Call Button पर Click करके किसी को भी कॉल कर सकते हैं।

Recent Call से कॉल करना

जब आप फोन ऐप को ओपन करते हैं तो आपको रिसेंट कॉल की लिस्ट दिखाई देगी आप जिस नंबर पर भी दोबारा कॉल करना चाहते हैं उसे पर एक बार क्लिक करने के बाद कॉल बटन पर क्लिक कर दें।

Contact App से कॉल करना

Phone के "Contacts" App को Open करके आप जिस व्यक्ति को कॉल करना चाहते हैं उसका नाम सर्च करके और उसको आप कॉल कर सकते हैं।

Voice Command से कॉल करना

अगर कोई व्यक्ति अनपढ़ है या कोई विकलांग व्यक्ति भी अगर कॉल करना चाहता है तो वह Voice assistant को Active करके भी कॉल कर सकता है।
Android में: "Hey Google, Call [Name]" बोलिए
iPhone में: "Hey Siri, Call [Name]" बोलिए

इन सब तरीकों से आप अपने फोन से कॉल कर सकते हैं लेकिन इसे पहले आपको यह Ensure करना पड़ेगा कि आपका फोन में एक सिम कार्ड है उसमें बैलेंस है और आपका नेटवर्क भी अच्छे से आ रहा है।

Post a Comment

0 Comments