Phone के Dialer/Call Logs से Call Details देखना
आप अपने फोन का Phone/Dialer App open करके "Recents" या "Call History" के ऑप्शन में जाकर सारी incoming, outgoing, और missed calls की लिस्ट देख सकते हैं।
SIM Card Provider के Portal/App का Use करके
हर मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनी (Airtel, Jio, Vi, BSNL) का एक official app होता है इसके थ्रू आप कॉल डिटेल्स निकलवा सकते हैं आप अपने प्रोवाइड का official app download करके उसमें अपने मोबाइल से लॉगिन करके कॉल हिस्ट्री देख सकते है।
Customer Care से Contact करके
अगर आपको अपनी पुरानी कॉल डिटेल चाहिए जो आपके सिम प्रोवाइड के App पर show नहीं हो रही है तो आप उसे सिम प्रोवाइड के कस्टमर केयर से संपर्क करके भी निकलवा सकते हैं।
- Jio: 198
- Airtel: 121
- Vi: 199
- BSNL: 1503
Third-Party Call Recording Apps
अगर आपको कॉल रिकॉर्डिंग और एक्स्ट्रा डिटेल चाहिए तो आप ट्रस्टेड अप का उसे कर सकते हैं जैसे
Truecaller ( इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स के बेसिक डीटेल्स दिखता है)
Call Recorder ( कॉल का ऑडियो भी सेव से करता है)
तो आप इन सब तरीकों का उसे करके अपने फोन से अपनी कॉल डिटेल्स देख सकते हैं, अब आगे बात करते हैं कि किसी दूसरे व्यक्ति की कॉल डिटेल्स आप कैसे देख सकते हैं।
किसी दूसरे व्यक्ति की कॉल डिटेल्स बिना उसकी परमिशन से निकलवाना कानूनन अपराध है। भारत के कानून (Indian Telegraph Act, IT Act, और Privacy Laws) के तहत, किसी भी व्यक्ति की कॉल डिटेल्स उसकी अनुमति के बिना प्राप्त करना निजता का उल्लंघन (violation of privacy) माना जाता है।
Legal तरीका
अगर किसी specific case में दूसरे व्यक्ति की अगर आप कॉल डिटेल निकलवाना चाहते हैं तो आपको legal process का उसे करना पड़ेगा।
Police Complaint करके
अगर आपके साथ कोई फ्रॉड या लीगल ईशु है तो आप पुलिस FIR करके और एक प्रॉपर प्रक्रिया को फॉलो करके टेलीकॉम कंपनी से कॉल डिटेल्स निकलवा सकते हैं
Court Order
कोर्ट ऑर्डर के बिना आप भी किसी की पर्सनल कॉल डिटेल्स नहीं निकलवा सकते इसके लिए आपको कोर्ट की परमिशन लेकर टेलीकॉम कंपनी को ऑर्डर देकर कॉल डिटेल्स निकलवा सकते हैं।
Illegal तरीको से बचे
अगर आप किसी की कॉल डिटेल से निकलवाने के लिए Hacking Tools या unauthorized source का उसे कर रहे हैं तो वह कानून जुर्म है और इससे आपको बचना चाहिए।
0 Comments