WhatsApp ko computer me kaise log in kre

आज के समय में WhatsApp इतना जरूरी हो गया है कि हर किसी के फोन में यह आपको जरूर मिलता है क्योंकि व्हाट्सएप एक बहुत ही यूज़फुल एप्लीकेशन है लेकिन जब हम अपने किसी offical work के लिए WhatsApp को लैपटॉप या कंप्यूटर में log in करना चाहे तो हमें थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ता है क्योंकि हमें इसकी सही जानकारी नहीं है कि लैपटॉप में WhatsApp को कैसे लॉगिन किया जाता है तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बहुत ही इजी स्टेप में बताऊंगा कि आप अपने PC में WhatsApp को कैसे log in कर सकते हैं।
Steps:
वेब ब्राउज़र खोलें:
  • अपने कंप्यूटर पर कोई भी वेब ब्राउज़र (जैसे Google Chrome, Firefox, या Microsoft Edge) खोलें।
  • URL बार में https://web.whatsapp.com टाइप करें और Enter दबाएं।
QR कोड स्कैन करें:
  • आपको स्क्रीन पर एक QR कोड दिखाई देगा।
  • अपने मोबाइल में WhatsApp ऐप खोलें।
WhatsApp ऐप में लिंक्ड डिवाइसेज़ ऑप्शन का उपयोग करें:

एंड्रॉयड:
  • WhatsApp खोलें और तीन डॉट्स (ऊपर दाईं ओर) पर टैप करें।
  • Linked Devices पर जाएं।
iPhone:
  • WhatsApp खोलें और Settings (नीचे दाईं ओर) पर टैप करें।
  • Linked Devices पर जाएं।
लिंक डिवाइस पर क्लिक करें:
  • Link a Device पर टैप करें।
  • अब आपका कैमरा QR कोड स्कैन करने के लिए तैयार हो जाएगा।
QR कोड स्कैन करें:
  • अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
  • स्कैन करने के बाद, WhatsApp Web अपने आप आपके अकाउंट से कनेक्ट हो जाएगा।
WhatsApp वेब का उपयोग करें:
  • अब आप अपने कंप्यूटर पर WhatsApp का उपयोग कर सकते हैं।
  • आपकी सभी चैट और कॉन्टेक्ट्स ब्राउज़र में दिखाई देंगे।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि अब आप अच्छे से समझ गए होंगे कि कोई भी एप्लीकेशन को डाउनलोड किए बिना आप अपने पीसी में व्हाट्सएप को कैसे लॉगिन कर सकते हैं, अगर आपको हमारी यह जानकारी यूजफुल लगी हो तो आप हमें सोशल मीडिया पर फॉलो कर सकते हैं वहां पर हम इस प्रकार की जानकारी को देते रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments